Char Dham Yatra 2022: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के नियमों में बदलाव, दैनिक यात्रियों की संख्या सीमित

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड शासन की ओर से गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ चार धाम के लिये कपाट खुलने के साथ प्रथम यात्रा चरण के प्रारंभिक 45 दिनों को प्रतिदिन दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या निश्चित कर दी गयी है। पढ़िये डाइनामाइठ न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

चार धाम की यात्रा के लिए सीमित की गई यात्रियों की सख्यां (फाइल फोटो)
चार धाम की यात्रा के लिए सीमित की गई यात्रियों की सख्यां (फाइल फोटो)


देहरादून:  उत्तराखंड शासन की ओर से गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और केदारनाथ चार धाम के लिये कपाट खुलने के साथ प्रथम यात्रा चरण के प्रारंभिक 45 दिनों को प्रतिदिन दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या निश्चित कर दी गयी है।

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डाक्टर हरीश गौड़ ने रविवार सुबह यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्रियों को कोरोना जांच का प्रतिबंध नहीं है।

यह भी पढ़ें | Char Dham Yatra 2021: कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड सरकार ने रद्द की इस साल की चार धाम यात्रा

कोरोना जांच ऐच्छिक है, लेकिन मास्क लगाना और सामाजिक दूरी का पालन करना सबकी सुरक्षा हेतु आवश्यक है।

यह भी पढ़ें | Chardham Yatra: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का श्रीगणेश, विधिवत पूजा अर्चना के साथ खुले गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट

गौड़ ने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम में प्रतिदिन 15000 (पंद्रह हजार), श्री केदारनाथ धाम में 12000 (बारह हजार), श्री गंगोत्री धाम में 7000 (सात हजार) और श्री यमुनोत्री धाम में 4000 (चार हजार) प्रतिदिन दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की संख्या निर्धारित की गई है। (यूनिवार्ता)










संबंधित समाचार