अब चांदनी रात में भी होगा ताज का दीदार, मिलेगा ऑनलाइन टिकट, जानिए कैसे होगी बुकिंग

पर्यटक अब चांदनी रात में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार करने के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे।

Updated : 2 May 2023, 10:16 AM IST
google-preferred

आगरा: पर्यटक अब चांदनी रात में विश्व प्रसिद्ध ताजमहल का दीदार करने के लिए टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधीक्षण व पुरातत्वविद डॉ.राजकुमार पटेल सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोमवार से टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की सेवा शुरू की गई है।

पटेल ने बताया कि इन पांच दिनों (पूर्णिमा और उसके दो दिन पहले व दिन बाद)में यदि शुक्रवार का दिन हुआ तो उस दिन ताजमहल बंद रहेगा।उन्होंने बताया कि टिकट बुक कराने के लिए पर्यटक को अपना पहचान पत्र देना होगा।

गौरतलब है कि हर महीने पूर्णिमा और उसके पहले व बाद के दो दिन यानी कुल कुल पांच दिन ताजमहल को रात में देखने की सुविधा दी जाती है।

Published : 
  • 2 May 2023, 10:16 AM IST

Related News

No related posts found.