Corona Vaccination: कोविड वैक्सीनेशन की सुरक्षा के लिए ओएनजीसी फाउंडेशन शुरू की ये खास पहल

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना से बचाव के लिए लगातार वैक्सीनेशन पर काम चल रहा है। हर एक नागरिक तक वैक्सीनेशन पहुंचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। इसी बीच ओएनजीसी फाउंडेशन ने सरकार के साथ मिलकर वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए एक पहल की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

ओएनजीसी फाउंडेशन ने बढ़ाया मदद का हाल
ओएनजीसी फाउंडेशन ने बढ़ाया मदद का हाल


नई दिल्लीः कोरोना से बचाव के लिए देश में लगातार कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर काम किया जा रहा है। हर एक उम्र के लोगों तक वैक्सीनेशन पहुंचाने की सारी कोशिशें की जा रही हैं। 

इस बीच ओएनजीसी फाउंडेशन ने भी एक एक खास पहल की है। ओएनजीसी फाउंडेशन ने वैक्सीन के ठीक प्रकार से रख रखाव के लिए देश के कई राज्यों में वैक्सीन स्टोर करने के लिए कई डिफ्रिजर और फ्रिज उपलब्ध कराए हैं। ताकि एक तय तापमान पर वैक्सीन को रखा जा सकें, और लोगों को वैक्सीन लगाई जाए। नागालैंड, त्रिपुरा, उत्तराखंड, गुजरात जैसे राज्यों के साथ मिलकर ओएनजीसी फाउंडेशन ने वहां स्टोर करने के लिए डिफ्रिजर दिए हैं। इन डिफ्रिजर के माध्यम से तय वैक्सीन को एक जगह इकट्ठा किया जा सके और एक निश्चित तापमान पर संरक्षित किया जा सके। इन डिफ्रिजर की खासियत हैं कि ये कोविड वैक्सीनेशन के लिए ही तैयार किया गया हैं।

ओएनजीसी फाउंडेशन के सीईओ किरण डीएम ने कहा कि-  यह हमारा सीएसआर इनिशिएटिव हैं। हम सरकार के साथ मिलकर कोविड के इस लड़ाई में सहयोग कर रहे है ताकि देश की जनता को इस महामारी से मुक्ति मिल सकें अभी तक हमने छोटे बड़े लगभग 386 से अधिक डिफिरिजर दिए है। ये डिफिरिजर आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इस डिफ्रिजर में आसानी से वैक्सीन को रखा जा सकता है। ये डिफ्रिजर विशेष ऑर्डर पर कंपनियों से बनाई गई है। सामान्यतः यह डिफ्रिजर बाजार में उपलब्ध नहीं होती है।सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार जिस प्रकार की डिफ्रिजर की आवश्यकता थी। उसे उपलब्ध कराया गया है।

पिछले महीनों दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की थी। पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना टीका विकसित करने के लिए वैज्ञानिकों ने कड़ी मेहनत की है।










संबंधित समाचार