

जिले के उसहैत थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बदायूं: जिले के उसहैत थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसहैत थाना के प्रभारी वीरपाल सिंह तोमर ने बताया कि गौरामई गांव के नजदीक मोटरसाइकिल सवार दो युवक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में इलियास (25 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई, जबकि नफीस गंभीर रूप से घायल हो गया।
उसहैत थाना क्षेत्र में ही दूसरी सड़क दुर्घटना पटियाली कासगंज के पास की है। दरियावगंज निवासी रिंकू अपने बेटे गुन्नू का मुंडन संस्कार कराने परिवार सहित तिपहिया वाहन से कालसेन बाबा मंदिर जा रहा था।
तोमर ने बताया कि रास्ते में ग्राम हरेण्डी के निकट अचानक वाहन पलट गया जिससे रिंकू के परिवार के छह लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
No related posts found.