

उत्तराखंड के टिहरी स्थित ग्राम तोली में भूस्खलन से हाहाकार मचा हुआ है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
घनसाली: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन की खबरें सुनाई दे रही हैं। आपदा कंट्रोल रूम में रात 3 बजे घनसाली के ग्राम तोली में लगभग 1:30 बजे स्लाइड की चपेट में आने से 1 भवन, 1 महिला व 1 लड़की के दबने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर तत्काल एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी, एसडीआरएफ व नगरपालिका टीम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल के लिये रवाना हुई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक घटनास्थल पर टीम रेस्क्यू कार्य में लगी हुई है। मौके से सरिता देवी नाम की महिला का शव बरामद हुआ है। BEO भिलंगना ने बताया कि भारी बारिश के चलते भिलंगना ब्लॉक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
बता दें कि जिलाधिकारी लगातार आपदा की स्थिति पर नजर बनाते हुये हैं। समय-समय पर अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिये जा रहे हैं। भारी बारिश से 4 भैंस और 2 गाय के दबने की भी सूचना मिली है।