गुवाहाटी रिफाइनरी में खुदाई के दौरान एक की मौत, दो घायल

गुवाहाटी रिफाइनरी में हुई एक दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 June 2023, 5:30 PM IST
google-preferred

गुवाहाटी: गुवाहाटी रिफाइनरी में हुई एक दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार को गुवाहाटी के नूनमाटी इलाके में रिफाइनरी के एक परियोजना स्थल पर हुई।

दोनों मजदूर मिट्टी हटा रहे थे, तभी इसका ढेर ढह गया और वे इसके नीचे दब गए।

रिफाइनरी ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों को गुवाहाटी के मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया।’’

बयान के अनुसार, ‘‘चोटों के चलते अब्दुल करीम ने दम तोड़ दिया, जबकि अब्दुल मलिक का इलाज जारी है।’’

कंपनी ने कहा, ‘‘गुवाहाटी रिफाइनरी प्रबंधन ने घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है और शोक संतप्त परिवार की हर संभव सहायता की जा रही है।’’

Published : 

No related posts found.