गुजरात के पावागढ़ में गुबंदनुमा ढांचे के ढहने से एक की मौत, आठ घायल

डीएन ब्यूरो

गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ पहाड़ी की तलहटी में नवनिर्मित गुंबदनुमा ढांचा बृहस्पतिवार अपराह्न अचानक ढह गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गुबंदनुमा ढांचे के ढहने (फाइल)
गुबंदनुमा ढांचे के ढहने (फाइल)


गोधरा: गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ पहाड़ी की तलहटी में नवनिर्मित गुंबदनुमा ढांचा बृहस्पतिवार अपराह्न अचानक ढह गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई और आठ अन्य लोग घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पंचमहल के जिलाधिकारी आशीष कुमार ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

पावागढ़ पहाड़ी की चोटी पर देवी काली का एक मंदिर स्थित है और यहां प्रत्येक दिन हजारों की संख्या में लोग आते हैं।

जिलाधिकारी आशीष कुमार के मुताबिक पावागढ़ की तलहटी को माची कहा जाता है, जहां हाल ही में नक्काशीदार पत्थरों से एक गुंबदनुमा ढांचे का निर्माण किया गया था। उन्होंने कहा कि इसका भक्तों द्वारा विश्राम कक्ष के रूप में इस्तेमाल किया जाता था।

जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘ महिलाओं सहित नौ श्रद्धालु उस समय मलबे में दब गए जब ढांचा अचानक उन ढह गया। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। उन्हें पहले हलोल शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर बाद में बेहतर इलाज के लिए वडोदरा स्थानांतरित कर दिया गया। ’’

अस्पताल प्रशासन ने मृतका की पहचान गंगाबेन देवीपूजक (40) के रूप में की है। आशीष कुमार ने कहा कि सड़क एवं भवन विभाग के इंजीनियरों को संबंधित ठेकेदारों के साथ घटनास्थल का दौरा करने को कहा गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि उन्होंने हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए हैं।

गौरतलब है कि पावागढ़ पहाड़ी के ऊपर स्थित श्री कालिका माता के मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया था और पिछले साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था।










संबंधित समाचार