Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: ट्रांसफार्मर की करंट से हुई गाय की मौत, लापरवाह अधिकारी नहीं ला रहे अपने रवैये में सुधार

करंट के कारण हो रहे बड़े हादसों के बाद भी बिजली विभाग की लापरवाही पर लगाम नहीं लग रही है। खुले में लगे ट्रांसफार्मर के कारण गाय की मौत हो गई है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गई है। लोगों ने कई बार विभाग में शिकायत की है, लेकिन फिर भी कोई सुनने को तैयार ही नहीं है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: ट्रांसफार्मर की करंट से हुई गाय की मौत, लापरवाह अधिकारी नहीं ला रहे अपने रवैये में सुधार

महराजगंज: कई जगहों पर बिजली के करंट के कारण कई बड़े हादसे हो रहे हैं। इसके बाद भी बिजली विभाग की नींद नहीं खुल रही है। हाल ही में खुले में रखे ट्रांसफार्मर के कारण एक गाय की मौत हो गई। गाय की मौत के बाद गांव वालों ने विभाग को इसकी सूचना दी तो भी किसी अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली।

यह भी पढ़ें: महराजगंज: करंट से 5 की मौत मामले में जांच कमेटी गठित, बड़ा सवाल क्‍या दोषियों को मिलेगी सजा

नौतनवा क्षेत्र के पुरैनिहा ठूठीबारी रोड़ पर स्थित लक्ष्मी राइस मिल के सामने कई सालों से खुले में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जिसकी वजह से एक गाय को करंट लगने की वजह से गाय की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि जब गाय को करंट लगा था तो वह काफी तड़प रही थी, तेज बिजली करंट होने की वजह से कोई कुछ कर नहीं पाया और गाय तड़प -तड़प कर मर गई। 

यह भी पढ़ें: Big Breaking: बिजली से पांच लोगों की मौत पर बड़ी कार्यवाही, लापरवाह अधिशासी अभियंता और अवर अभियंता हुए सस्पेंड

करंट से हुई गाय की मौत

बताया जा रहा है कि पहली बार ऐसा नहीं है कि बिजली की वजह से किसी जानवर की मौत हुई है। यह घटना पहली बार नहीं 2 से 3 जानवर पहले भी खुले ट्रांसफार्मर की शिकायत गांव वालों ने कई बार की लेकिन विभागीय अधिकारी इसकी सुध नहीं लेने वाला है और न ही किसी के रसूख पर कोई असर पड़ता है। इस मामले के बारे में नौतनवा जेई के सीयूजी को फोन मिलाया गया तो उनका फोन नहीं उठा मतलब अचानक अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो जेई साहब का फोन तक उठाना मुनासिब नहीं समझते।

Exit mobile version