जम्मू-कश्मीरः आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर,एक जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर से बुधवार रात भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों में फायरिंग की। इस फायरिंग में बीएसएफ के एक जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक कांस्टेबल जख्मी हो गये हैं।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर से बुधवार रात भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों में फायरिंग की। इस फायरिंग में बीएसएफ के एक जवान शहीद हो गए हैं, जबकि एक कांस्टेबल जख्मी हो गये हैं। घायल जवान को वहां के नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में अब तक 4 नागरिकों की मौत
फायरिंग के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में तीन आम नागरिक भी जख्मी हुए हैं। शहीद जवान का नाम सुरेश बताया जा रहा है जो जम्मू के आरएसपुरा में तैनात थे। दोनो और से तकरीबन 2 घंटे तक फायरिंग हुई।
यह भी पढ़ें |
पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी, क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में BSF के दो जवान शहीद, 3 लोग घायल
गौरतलब हो कि इससे पहले तीन जनवरी को सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से की गई फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया था। वही उससेतीन दिन पहले भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सात जवानों को मार गिराया।