Site icon Hindi Dynamite News

पिकप पर लदी अवैध बेशकीमती लकड़ियों के साथ एक गिरफ्तार, जानें इस अभियुक्त की पूरी क्राइम कुंडली

महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध साखू की लकड़ियों के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पिकप पर लदी अवैध बेशकीमती लकड़ियों के साथ एक गिरफ्तार, जानें इस अभियुक्त की पूरी क्राइम कुंडली

पुरंदरपुर (महराजगंज): पुरंदरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पिकप पर लदी बेशकीमती लकड़ियों के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार 12 बोटा साखू की लकड़ी फरेंदा रेंज जंगल से काटकर पिकप पर लादकर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है।

पुरंदरपुर थाने की पुलिस ने इस पिकप को रोककर तलाशी ली तो इस लकड़ी का कोई ब्यौरा नहीं दिया गया।

पुरंदरपुर पुलिस ने अभियुक्त मनोज यादव (47 वर्ष) पुत्र रामवृक्ष यादव निवासी रतनपुर थाना फरेंदा को गिरफ्तार कर पिकप को कब्जे में लिया है।

पुरंदरपुर थाने पर मुकदमा संख्या 0098/24 धारा 379/411 भारतीय दंड संहित व धारा 26 व 41/42 भारतीय वन अधिनियम के विरुद्ध अभियुक्त मनोज यादव पर केस दर्ज किया गया है। 

बोले थानाध्यक्ष 
इस संबंध में थानाध्यक्ष पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव ने बताया कि फरेंदा रेंज जंगल से साखू की लकड़ी चोरी कर पिकप पर लेकर जा रहे थे।

तलाशी के दौरान कोई कागजात नहीं पाए गए। अभियुक्त को हिरासत में लेकर पिकअप नंबर यूपी 56 टी 3720 को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। 

Exit mobile version