

यूपी के महराजगंज जनपद में सांसद खेल स्पर्धा के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने दौड़ व वालीबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जोरआजमाईश की। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
महराजगंजः स्थानीय स्टेडियम के खेल मैदान में चल रहे सासंद खेल स्पर्धा के दूसरे दिन शुक्रवार को 200 मीटर दौड़ बालिका संवर्ग का फाइनल हुआ। जिसमें कविता वर्मा प्रथम व निर्जला विश्वकर्मा द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 800 मीटर बालक संवर्ग में रवि प्रथम व अब्दुल गफ्फार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग 800 मीटर में जानकी सहानी प्रथम स्थान तथा चांदनी यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं 1400 मीटर बालिका वर्ग में उमा सहानी प्रथम व गोल्डी राव द्वितीय स्थान पर रही। गोला क्षेपण में बालक वर्ग में विपिन मौर्य प्रथम व आफताब आलम द्वितीय स्थान हासिल किया।
बालिका वर्ग से दिव्या वर्मा प्रथम प्रियंका पटेल द्वितीय स्थान प्राप्त की। बालीवाल बालिका वर्ग में पीजी कालेज महराजगंज प्रथम व स्टार क्लब बरवा खास उपविजेता रहा। बालीबाल बालक वर्ग का उद्घाटन मैच में कार्मल इंटर कालेज ने एसएसवी नाथनगर को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।
खो-खो बालिका वर्ग मे टैगोर पब्लिक प्रथम तथा कार्मल इंटर कालेज द्वितीय रहा। जबकि 400 मीटर बालक वर्ग में विनय शर्मा प्रथम व आदर्श द्वितीय स्थान पर रहे ।
No related posts found.