Road Accident: एक्सप्रेसवे पर केमिकल से भरा टैंकर बना आग का गोला, चार लोगों की जलकर मौत, तीन घायल

डीएन ब्यूरो

पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक रसायन से भरे टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने से आग लग गई और इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग घायल हो गये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ऑयल से भरे टैंकर में हादसे के बाद लगी आग
ऑयल से भरे टैंकर में हादसे के बाद लगी आग


पुणे: पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को एक रसायन से भरे टैंकर के दुर्घटनाग्रस्त होने से आग लग गई और इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी, वहीं तीन लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लोगों की मौत पर दुख जताया।

एक अधिकारी ने बताया कि लोनावाला और खंडाला के बीच यह घटना घटी।

यह भी पढ़ें | Maharashtra: पुणे में पिकअप गाड़ी और ऑटोरिक्शा की भीषण टक्कर, आठ लोगों की मौत

उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने के बाद टैंकर में आग लगी और रसायन में विस्फोट होने से निकले अंगारे सड़क पर चल रहे वाहनों पर गिरने लगे।

लोनावाला थाने के एक अधिकारी ने बताया कि सड़क पर चल रहे चार वाहन चालक इस घटना में घायल हो गये और तीन की मौत हो गयी।

उन्होंने कहा कि एक टैंकर सवार व्यक्ति की मृत्यु हो गयी, वहीं उसमें सवार दो लोग घायल हो गये।

यह भी पढ़ें | मुंबई में भीषण सड़क हादसा, रेस्टोरेंट्स में घुसी तेज रफ्तार कार, चार की मौत, 4 लोग घायल

राज्य के गृह मंत्री फडणवीस ने दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा, ‘‘दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गये जिनका एक स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। मैं उनके कुशल होने की प्रार्थना करता हूं।’’

मौके पर राज्य पुलिस, राजमार्ग पुलिस और आईएनएस के कर्मी तैनात हैं और आग पर काबू पा लिया गया है।

उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर एक तरफ से वाहनों की आवाजाही शुरू हो गयी और दूसरी तरफ भी जल्द बहाल हो जाएगी।










संबंधित समाचार