

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र से लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने के मामले में आरोपी की मदद करने वालों पर फरेंदा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
फरेंदा (महराजगंज): बृजमनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में आरोपी का मदद करने वाले लोगों पर केस दर्ज की गुहार न्यायालय से लगायी थी। न्यायालय के आदेश पर फरेंदा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
महिला ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र संख्या 0584/2022 देकर बताया था कि संतकबीरनगर जनपद के थाना दुधारा निवासी वेला जमाल पुत्र हगाने मेरी लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। जिसमे अज़ीमुल्ला हबीबुल्लाह, मुस्तफा और महमूद ने योजना बनाकर लड़की को भगाने में सहयोग किया था। जिसमें धारा 363 के तहत स्थानीय थाना पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था।
महिला ने अजिमुल्लाह पुत्र फुरतल्ली, हबीबुल्लाह पुत्र फुरतल्ली, मुस्तफा पुत्र जाफर, मुहमुद पुत्र मुस्तफा गांव गुजरवलिया टोला सेमरहवा, बृजमनगंज थाना महराजगंज, जमाल पुत्र हगाने ग्राम बेला थाना दुधार जिला संतकबीरनगर, मानवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ संतोष सिंह कोटेदार गुजरवलिया खास, रमेश पुत्र घनई, अजमाहे पुत्र सददीक, मुबारक पुत्र रक्तार, मोहम्मदद्दीन पुत्र बेचू शौकत पुत्र वकिल, रज्जाक पुत्र लालमन, नेवास पुत्र कुन्जी, शेषमन पुत्र भागीरथी, सजनलाल पुत्र सददीक, तरबुनिशा पत्नी तुफैला, आशा पत्नी फैजुद्दीन, विपती पत्नी राजाराम, रेहाना पत्नी कुतुबुद्दीन, राममुरत पुत्र कोदई, राजू पुत्र शिवचरन, शिवचरन पुत्र समझावन, संतु पुत्र शिवशंकर, राजेन्द्र पुत्र रामबृक्ष निवासी गुजरवलिया टोला सेमरहवा थाना बृजमनगंज महराजगंज, अशोक पुत्र राधेश्याम, गांव फुलमनहा अनूपुर, बृजमनगंज, कन्हैया चौहान पुत्र रामबृक्ष गांव मिश्रौलिया टोला बनकटवा, समीर पुत्र किताबुल्लाह, गांव हाता बेला हरैया टोला शेखपुर, अजित सिंह पुत्र हरिशंकर सिंह गांव मटिहनवा,विनय कुमार सिंह पुत्र सजेंद्र सिंह गांव शाहाबाद टोला कलवारगढ, योगेन्द्र यादव पुत्र मंत्री प्रसाद ग्राम मुहल्ला नगर पंचायत बृजमनगंज शाहाबाद थाना रोड, जीतेन्द्र पुत्र झीनक गांव महुलानी,नन्हे सिंह उर्फ राघवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र शिवमूर्ति सिंह गांव गुजरवलिया खास, दिनेश कुमार पांडेय चौकी इंचार्ज लेहड़ा पुत्र अज्ञात पर न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट फरेंदा महराजगंज में प्रार्थना पत्र संख्या 0584/2022 देकर न्याय की गुहार लगाई थी कि संतकबीरनगर के थाना दुधारा निवासी वेला जमाल पुत्र हगाने लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था, जिसमेंअज़ीमुल्ला हबीबुल्लाह, मुस्तफा, महमूद योजना बनाकर लड़की को भगाने में सहयोग किया था। जिसमें धारा 363 के तहत स्थानीय थाना पर केस दर्ज हुआ था।
कोटेदार द्वारा अभियुक्तों को बचाने के लिए मनगढ़ंत कहानी बनाकर, योजनाबद्ध तरीके गांव के लोगो का राशनकार्ड व पेंशन बनवाने के नाम पर शपथपत्र बनवाकर दाखिल कर दिया था, पीड़िता ने यह प्रार्थना पत्र में लिखा है कि नन्हे सिंह उर्फ राघवेंद्र प्रताप सिंह अभियुक्तों को बचाने में सहयोग किया है, विवेचक चौकी इंचार्ज लेहड़ा दिनेश कुमार पांडेय ने आरोपियो को बचाने का प्रयास किया है, जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट फरेंदा के आदेश पर फरेंदा कोतवाली में 33 आरोपियों पर 419, 420, 467, 468, 471, 120B, 504, 506 का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दिया गया है।
इस संबध कोतवाल फरेंदा सतेंद्र कुमार राय का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर केस दर्ज लिया गया है। विवेचना शुरू कर दिया गया है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
No related posts found.