नए साल पर महराजगंज पुलिस ने बंगाल, बिहार, और झारखंड के लग्जरी वाहन चोरों को पकड़ा, SP सोमेंद्र मीना ने दी जानकारी

नए साल पर जनपद की पुलिस ने खुलासा किया है की अन्तर्राज्यीय लग्जरी वाहन चोरो को पकड़ा है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 1 January 2024, 3:52 PM IST
google-preferred

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देश पर थाना श्यामदेऊरवा पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोरो की गिरफ्तारी के साथ–साथ तीन लग्जरी कार बरामद किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार श्यामदेऊरवा क्षेत्र में संदिग्ध वाहनो के चेकिंग हेतु थानेदार धर्मेंद्र सिंह अपने फोर्स के साथ परतावल बाजार में मौजूद थे जहाँ स्वाट व एस0ओ0जी0 टीम भी संदिग्धो की तलाश मे परतावल बाजार पर ही मिली।

तभी मुखबीर ने बताया कि कुछ लोग चोरी के कार लेकर गोरखपुर से भटहट होते हुए महराजगंज के रास्ते नेपाल कार को  बेचने जाएगे। उसके बाद जांच टीम अलर्ट हो गई और छातिराम छठ घाट के पास वाहन चेकिंग करने के दौरान तीन लग्जरी कार जिसमें से दो क्रेटा व एक स्विफ्ट कार बरामद कर चार अन्तर्राज्यीय चोरो को गिरफ्तार कर लिया गया।

पकडे गए लग्जरी वाहन चोरो का विवरण 

गिरफ्तार किए हुए आरोपियों से पूछ–ताछ के दौरान जानकारी मिली की अभियुक्त बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के रहने वाले है जिनका नाम सौरभ कुमार सिंह उर्फ अभिषेक पुत्र उमेंश कुमार सिंह उम्र करीब 24 वर्ष नि0 गविरार थाना रघुनाथपुर जिला सिवान बिहार व स्थाई निवासी बहुला मोती बाजार रानीगंज थाना बनबहाल जिला पंश्चिम वर्धमान पश्चिम बंगाल, प्रिन्स कुमार सिंह पुत्र श्याम कुमार सिंह उम्र करीब 23 वर्ष नि0 कर्णपुरा आमडाढी थाना एकमा जनपद छपरा सारण बिहार, राहुल कुमार सिंह पुत्र अरविन्द सिंह उम्र करीब 25 वर्ष नि0 कर्णपुरा आमडाढी थाना एकमा जनपद छपरा सारण बिहार और विनित कुमार सिंह पुत्र अखिलेश सिंह नि0 कर्णपुरा आमडाढी थाना एकमा जनपद छपरा सारण बिहार व अस्थाई पता मोहल्ला रांची रातुचट्टी SBL गेट सिवाला क्वाटर थाना रातु  जनपद रांची झारखंड उम्र करीब 21 वर्ष है।

 उन्होंने यह भी बताया की सोनू गीरी जो जिला पश्चिम बर्दमान पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और पेशे से बिल्डर है उसकी कम्पनी का नाम ड्रीम च्वाईस कम्पनी है उसी ने मुझे बेचने के लिए 8 गाडिया दिया था । जिसमें से कई गाड़ियो को मैने पश्चिम बंगाल व बिहार में बेच दिया है और इन गाडियो को हम लोगों ने देवरिया व मऊ में 3 लाख 70 हजार में बन्धक रख दिया था।

उसी दौरान सोनू गिरी द्वारा बताया गया कि गाडियों को जहाँ बन्धक रखे हो वहाँ से जितना जल्दी हो सके गाडियों को नेपाल ले जाकर बेच दो तब मै अपने साथियों और रिश्तेदारों के साथ आज मऊ व देवरिया से बन्धक गाडियों को लेकर नेपाल बेचने हेतु जा रहा था तब तक रास्ते में पकड़े गए। अब पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्यवाही में जुटी है।

Published : 
  • 1 January 2024, 3:52 PM IST

Related News

No related posts found.