Sports: इतिहास में पहली बार खाली स्टेडियम में सौंपी जाएगी ओलंपिक मशाल

ओलंपिक के जन्मदाता स्थल एथेंस में टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलो की मशाल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए खाली स्टेडियम में सौंपी जाएगी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 March 2020, 3:48 PM IST

एथेंस: ओलंपिक के जन्मदाता स्थल एथेंस में टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलो की मशाल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए खाली स्टेडियम में सौंपी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः Sports- इरफान पठान की आतिश पारी, 3 छक्के लगाकर इंडिया लीजेंड्रस को 5 विकेट से जितवाया

यूनान ओलंपिक समिति ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी। यूनान ने गत शुक्रवार को ओलंपिक मशाल की घरेलू रिले को रद्द कर दिया था ताकि इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा ना हो। समिति ने कहा ओलंपिक खेलों की मशाल सौंपने का समारोह 19 मार्च को होना है और यह खाली स्टेडियम में किया। (वार्ता)

Published : 
  • 16 March 2020, 3:48 PM IST