Site icon Hindi Dynamite News

Odisha Train Accident: बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस हादसे का शिकार, ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

ओडिशा के कटक के पास SMVT बेंगलुरु-कामाख्या AC एक्सप्रेस के डिरेल होने की घटना सामने आई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Odisha Train Accident: बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस हादसे का शिकार, ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

ओडिशा: कटक जिले में एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए। ट्रेन के डिब्बों के पटरी से उतरने के बाद रेलवे के बड़े अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह घटना चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास डीरेल हुई। इसमें SMVT बेंगलुरु-कामाख्या AC एक्सप्रेस के 11 कोच पटरी से उतर गए है। रेलवे की ट्रेन नंबर 12551 डिरेलमेंट का शिकार हुई।

ईस्ट कोस्ट रेलवे ने की पुष्टि

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने ट्रेन के पटरी से उतरने की पुष्टि की है। मिश्रा ने कहा कि कटक में नेरगुंडी रेलवे स्टेशन के पास कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन के कुछ कोच पटरी से उतरे हैं। उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि 11 एसी डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। कोई भी घायल नहीं हुआ है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। जहां तक हमें जानकारी मिली है, दुर्घटना राहत ट्रेन, आपातकालीन चिकित्सा उपकरण भेजे गए हैं।

आला अधिकारी भी रवाना

सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं। डीआरएम खुर्दा रोड, जीएम/ईसीओआर और अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। जांच के बाद हमें पटरी से उतरने का कारण पता चलेगा। हमारी पहली प्राथमिकता मार्ग पर प्रतीक्षा कर रही ट्रेनों को डायवर्ट करना और बहाली का काम शुरू करना है।

मेडिकल टीम, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं।यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि फंसे हुए यात्री सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य तक पहुंचे।

Exit mobile version