Site icon Hindi Dynamite News

Odisha: गंजाम में स्कूटर और मोटरसाइकिल की टक्कर,पांच की मौत, एक घायल

ओडिशा के गंजाम में एक स्कूटर और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Odisha: गंजाम में स्कूटर और मोटरसाइकिल की टक्कर,पांच की मौत, एक घायल

बेरहामपुर: ओडिशा के गंजाम में एक स्कूटर और मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। 

यह भी पढ़ें: इंदौर में बेकाबू एम्बुलेंस चालक ने छह राहगीरों को मारी टक्कर ,जानिए पूरा मामला 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि दुर्घटना बृहस्पतिवार रात को सोरड़ा के निकट केशरीपटना में हुई और दोनों दोपहिया वाहनों पर तीन-तीन लोग सवार थे।

पुलिस के अनुसार घना कोहरा होने से कम दृश्यता के कारण यह दुर्घटना होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: कोलकाता के बेलेघटा में दो बसों की टक्कर में कई लोग घायल

उसने बताया कि मृतकों की पहचान श्रीकांत गौड़ा, मनोज डाकुआ, महेंद्र नायक, जयंत बडत्या और रजनी गौड़ा के रूप में की गई है। रजनी की 43 वर्ष थी और अन्य सभी की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच थी।

पुलिस ने बताया कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जयंत की एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

उसने बताया कि हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Exit mobile version