ओडिशा एफसी ने फ्लॉयड पिंटो को बनाया अपना सहायक कोच, जानिये उनकी नियुक्त के बारे में

डीएन ब्यूरो

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी ओडिशा एफसी (ओएफसी ने शुक्रवार को फ्लॉयड पिंटो को दो साल के अनुबंध पर सीनियर पुरुष टीम का सहायक कोच नियुक्त किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

एफसी ने फ्लॉयड पिंटो को सहायक कोच नियुक्त किया
एफसी ने फ्लॉयड पिंटो को सहायक कोच नियुक्त किया


भुवनेश्वर: इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी ओडिशा एफसी (ओएफसी ने शुक्रवार को फ्लॉयड पिंटो को दो साल के अनुबंध पर सीनियर पुरुष टीम का सहायक कोच नियुक्त किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक टीम के पास इस अनुबंध को एक साल बढ़ाने का विकल्प भी है।

  पिंटो की कोचिंग यात्रा केंकरे एफसी के साथ शुरू हुई जिसके बाद उन्हें भारत अंडर-19 का मुख्य कोच नियुक्त किया गया। उनकी देखरेख में टीम सैफ अंडर-19 चैम्पियनशिप की विजेता बनी थी।

राष्ट्रीय टीम के साथ खुद को साबित करने के बाद उन्होंने विभिन्न क्लबों के साथ अपना कोचिंग करियर जारी रखा। उन्हें राउंडग्लास पंजाब एफसी, नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी और इंडियन एरोज जैसी टीमों का मार्गदर्शन करने का अनुभव है।  

पिंटो की देखरेख में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी की टीम सुपर कप के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही थी।










संबंधित समाचार