Odisha: मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने नर्सिंग और फार्मेसी के छात्रों की मासिक छात्रवृत्ति वृद्धि को दी मंजूरी

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को नर्सिंग, फार्मेसी और अन्य संबंधित श्रेणियों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की राशि में वृद्धि को मंजूरी दे दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 January 2024, 4:59 PM IST
google-preferred

भुवनेश्वर: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को नर्सिंग, फार्मेसी और अन्य संबंधित श्रेणियों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की राशि में वृद्धि को मंजूरी दे दी।

उन्होंने बताया कि छात्रों के अनुरोध के बाद यह कदम उठाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि फार्मेसी में डिप्लोमा की पढ़ाई कर रहे छात्रों को अब प्रति माह 250 रुपये की जगह 500 रुपये, एएनएम को 1,000 रुपये की जगह 2,000 रुपये, बीएससी (नर्सिंग) इंटर्नशिप कोर्स के छात्रों को 2,500 रुपये की जगह 5,000 रुपये, क्लिनिकल साइकोलॉजी में एमफिल और मनोरोग सामाजिक कार्य में एमफिल करने वालों 7,000 रुपये के बजाय 10,000 रुपये दिए जाएंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया, 'यह निर्णय उनके द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं के महत्व को ध्यान में रखते हुए किया गया था।'

Published : 
  • 3 January 2024, 4:59 PM IST

Related News

No related posts found.