एनटीसी समूह ने इंडोनेशिया के बाजार में किया प्रवेश
लॉजिस्टिक्स एवं आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन से जुड़े एनटीसी समूह ने विदेशों में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करते हुए इंडोनेशिया के बाजार में प्रवेश किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चेन्नई: लॉजिस्टिक्स एवं आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन से जुड़े एनटीसी समूह ने विदेशों में अपनी उपस्थिति को और मजबूत करते हुए इंडोनेशिया के बाजार में प्रवेश किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक एनटीसी समूह ने सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग, बेल्जियम, सऊदी अरब में एक एकीकृत लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता के रूप में उपस्थिति के अलावा जकार्ता में परिचालन शुरू किया है।
यह भी पढ़ें |
अशोक लेलैंड को इस लॉजिस्टिक्स कंपनी मिला से 1,560 ट्रकों का ठेका, जानिये पूरा अपडेट
कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, वैश्विक कार्यालयों के साथ एनटीसी अंतरराष्ट्रीय व्यापार को कुशलतापूर्वक प्रबंधित कर पा रहा है और अंतरराष्ट्रीय माल अग्रेषण में अमूल्य विशेषज्ञता प्रदान करता है। इंडोनेशियाई बाजार में प्रवेश सुदूर पूर्व और उससे आगे के क्षेत्र में संपर्क बढ़ाने के कंपनी के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
एनटीसी समूह के संस्थापक एवं चेयरमैन के. चंद्रमोहन ने कहा, ‘‘ हम इंडोनेशिया (जकार्ता) में अपनी उपस्थिति की घोषणा करते हुए बेहद खुश हैं। यह विस्तार हमारे ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवा देने के हमारे लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।’’
यह भी पढ़ें |
देश में कर चोरी को इस तरह पकड़ रहे हैं जीएसटी अधिकारी, जानिये पूरा अपडेट