इंदौर हवाई अड्डे पर अब ई-वीजा भी स्वीकार किया जाएगा

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब कागजी वीजा के साथ-साथ ई-वीजा भी स्वीकार किया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 December 2023, 5:55 PM IST
google-preferred

इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अब कागजी वीजा के साथ-साथ ई-वीजा भी स्वीकार किया जाएगा।

सरकार ने मध्य भारत के इस व्यस्त हवाई अड्डे पर ई-वीजा स्वीकार किए जाने की यात्रियों की चार साल पुरानी मांग मंजूर कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इंदौर के लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे यह सूचित करते हुए प्रसन्नता है कि देवी अहिल्याबाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ई-वीजा स्वीकार किए जाने को मंजूरी मिल गई है।’’

उन्होंने बताया कि पहले स्थानीय हवाई अड्डे पर ई-वीजा को स्वीकार किये जाने की व्यवस्था नहीं होने से विदेश से आने वाले यात्रियों को हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाती थी।

लालवानी ने यह भी बताया कि यहां हवाई अड्डे पर प्रवेश के समय यात्रियों को आने वाले दिनों में ‘‘डिजी यात्रा’’ की सुविधा मिलेगी जिससे उन्हें विमान में सवार होने में कम वक्त लगेगा।

‘‘डिजी यात्रा’’ सुविधा चेहरा पहचानने की तकनीक (एफआरटी) के जरिए हवाई अड्डों के अलग-अलग जांच बिंदुओं पर यात्रियों की संपर्करहित और निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित करती है।

इंदौर से पहली सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान 15 जुलाई 2019 को दुबई के लिए शुरू हुई थी। तब से यात्रियों द्वारा मांग की जा रही थी कि इंदौर के हवाई अड्डे पर कागजी वीजा के साथ ही ई-वीजा को भी स्वीकार किया जाए।

Published : 
  • 29 December 2023, 5:55 PM IST

Related News

No related posts found.