गोरखपुर में दबोचा गया कुशीनगर का कुख्यात इनामी तस्कर, पुलिस टीम पर फायरिंग में एक्सपर्ट, जानिये UP STF की पूरी कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के कुख्यात इनामी पशु तस्कर मोनू उर्फ वाहिद रजा को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश की  स्पेशल टास्क फोर्स ने पशु तस्करी के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाले कुख्यात तस्कर मोनू उर्फ वाहिद रजा को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पुरस्कार घोषित अपराधी मोनू पर 50,000/- का पुरस्कार घोषित था। वह कई मामलों में वांछित था। वह उसका गैंग पुलिस टीम पर फायरिंग कर फरार होने में एक्सपर्ट है। उसके कब्जे से एसटीएफ ने अवैध हथियार भी बरामद किये। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मामले में आगे की कार्रवाई और पूछताछ जारी है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कुख्यात अपराधी मोनू उर्फ वाहिद रजा को एसटीएफ ने गुरूवार देर शाम को गोरखपुर में सरैंया बाजार से लगभग 100 मीटर पहले थाना क्षेत्र गुलरिहा से गिरफ्तार किया। वह गोरखपुर जनपद में 7 सीएलए एक्ट में वांछित/फरार पशु तस्करी करने वाले गिरोह का सक्रिय सदस्य है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त मूल रूप से ग्राम लाला गुरवलिया, पोस्ट गुरवलिया, थाना तुर्कपट्टी, जनपद कुशीनगर का रहने वाला है। अभियुक्त के कब्जे से एसटीएफ ने 1 तमंचा 12 बोर, 2 कारतूस जिन्दा 12 बोर भी बरामद किये। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर से लाया जा रहा दुर्लभ प्रजाति का सांप जब्त, UP STF ने अंतरराष्ट्रीय वन्य जीव तस्करी गैंग का किया पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

कुख्यात अपराधी मोनू उर्फ वाहिद रजा और उसके गुर्गों ने पिछले साल 3 जनवरी  की रात पीआरवी-0331 गाड़ी संख्या यूपी 32 डीजी 0331 पर चेकिंग के दौरान हमला, पथराव और फायरिंग की थी। उसकी अन्धाधुंध फायरिंग के बीच पीआरवी कर्मियों ने जैसे-तैसे जान माल की सुरक्षा की और वहां से हटकर अपनी जान बचाई।

एसटीएफ को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 50 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त मोनू उर्फ वाहिद रजा थाना गुलरिहा, जनपद गोरखपुर में मेडिकल कालेज के आगे सरैयां बाजार के पास आने वाला और वहीं से वह कुशीनगर जाने की फिराक में है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम अभियुक्त मोनू उर्फ वाहिद रजा को सरैंया बाजार से लगभग 100 मीटर पहले गोरखपुर से आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त मोनू उर्फ वाहिद रजा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कई वर्षो से गौ-तस्करी में लिप्त है। वह अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चिलुआताल, गुलरिहा, शाहपुर, कैण्ट, खोराबार, रामगढ़ताल, तिवारीपुर, पिपराईच, राजघाट जनपद गोरखपुर एवं जनपद कुषीनगर में घुमन्तु पशुओं को उठाकर (विषेषतया गौवंष को) तस्करी का काम करता है। इस दौरान यदि पुलिस टीम आती है तो अपने वाहन से जान से मारने की नियत से उनके वाहन में टक्कर मारकर एवं अपने साथियों के साथ मिलकर यह लोग पत्थरबाजी भी करते है तथा कभी-कभी पुलिस टीम पर गोली भी चलाते हैं। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर में वर्षों से फरार इनामी अपराधी गिरफ्तार, हाई कोर्ट से मिली थी उम्र कैद, जानिये UP STF ने कैसे किया गिरफ्तार

गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर  में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया है। उसके खिलाफ अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।










संबंधित समाचार