उत्तर कोरिया ने अमेरिका को दी चेतावनी
उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को संयुक्त सैन्य अभ्यास नहीं रोकने की स्थिति में हमले की चेतावनी दी है।
सियोल: उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया को संयुक्त सैन्य अभ्यास नहीं रोकने की स्थिति में हमले की चेतावनी दी है। उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी ने एक बयान में कहा कि यदि अमेरिका और दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया की संप्रभुता में दखल देते हैं तो वह भूमि, हवा, समुद्र तथा जल के भीतर से बेहद सटीक हमले करेगा।
यह भी पढ़ें |
उत्तर कोरिया में परमाणु गतिविधियां जारी
उत्तर कोरिया ने दोनों देशों को यह भी चेताया है कि 'अमेरिका के परमाणु सक्षम वाहक व अन्य सामरिक हथियार कोरियाई सेना की जद में हैं।'
यह भी पढ़ें | अमेरिका ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण की निंदा की, चिंता जताते हुए कही ये बातें
उत्तर कोरिया की ओर से यह बयान सोमवार को अमेरिका व दक्षिण कोरिया द्वारा संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू किए जाने के बाद आया है, जो 24 मार्च तक चलेगा। (आईएएनएस)