Road Accident in UP: यूपी में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

जनपद गौतमबुद्ध नगर में होली के दिन बुधवार को अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 9 March 2023, 12:17 PM IST
google-preferred

नोएडा (उप्र): जनपद गौतमबुद्ध नगर में होली के दिन बुधवार को अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-80 के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे बुद्ध पाल सिंह व अरुण की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई और डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में दोनों के सिर में गंभीर चोट आईं।

उन्होंने बताया कि दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां बुद्ध पाल सिंह की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि अरुण की हालत नाजुक बनी हुई है।

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना जारचा क्षेत्र में रहने वाले पुष्पेंद्र व कोमल बुधवार की शाम को मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि गुलावटी मोड़ के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

शुक्ला ने बताया कि इस घटना में कोमल की मौके पर मौत हो गई जबकि घायल पुष्पेंद्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

No related posts found.