Encounter in UP: नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाशों को लगी गोली, अवैध हथियार बरामद

राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गये। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 15 June 2022, 11:31 AM IST
google-preferred

नोएडा:  उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोकशी कर मांस तस्करी करने वाले दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाशों की पहचान जीशान और मोहम्मद ईशा के रूप में की गई, जो यूपी के अमरोहा जनपद के रहने वाले हैं। बदमाशों के कब्जे से गोकशी में प्रयुक्त होने वाले नुकीले, धारदार छुरे और अवैध हथियार बरामद किये गये हैं।

संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि गोकशी कर मांस तस्करी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली दोनों बदमाशों के पैर में लगी है। गिरफ्तार बदमाशों के चार साथी अब भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक बदमाशों ने सात जून को थाना फेस-3 क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में गोकशी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके चलते कानून व्यवस्था बिगड़ गई थी।पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत भी कार्रवाई करेगी।

पुलिस ने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस आज सुबह जांच के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कोर को रूकने का इशारा किया लेकिन उनलोगों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी और मौके से भागने लगे ।

संयुक्त आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने पीछा करते हुये जवाबी कार्रवाई की, और कार के बाहर निकल कर गोली चला रहे दो बदमाशों के पैर में पुलिस की गोली लगी जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।

उन्होंने बताया कि इनके पास से एक सेंट्रो कार, गोकशी में प्रयोग होने वाला हथियार, देसी तमंचा, कारतूस आदि बरामद किया गया है। बदमाशों ने गोकशी की कई वारदात स्वीकार की है। 

Published : 
  • 15 June 2022, 11:31 AM IST

Related News

No related posts found.