नोएडा : वाहन जांच के दौरान कार से 61 लाख रुपये से अधिक नकदी बरामद

जनपद गौतमबुद्ध नगर में नोएडा की यातायात पुलिस ने बुधवार को वाहन जांच के दौरान एक कार को रोका, जिसमें 61 लाख 60 हजार रुपए मिले। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2023, 11:45 AM IST
google-preferred

नोएडा (उप्र):  जनपद गौतमबुद्ध नगर में नोएडा की यातायात पुलिस ने बुधवार को वाहन जांच के दौरान एक कार को रोका, जिसमें 61 लाख 60 हजार रुपए मिले।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने जब कार चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि यह पैसा एक शराब कारोबारी का है, जिसे वे लोग गाजियाबाद स्थित कार्यालय से एक बैंक में जमा कराने जा रहे थे।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि कार सहित चालक को थाना बिसरखपुर लाकर उससे पूछताछ की गई।

उन्होंने बताया कि जिस कंपनी का रुपया बताया जा रहा है, उस कंपनी के अधिकारी को बुलाया गया तथा उन्हें नकदी लाने-ले जाने के समय सुरक्षा मानकों का पालन न करने के संबंध में नोटिस दिया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि कार के सभी शीशे काले होने के संबंध में चालान किया गया। उन्होंने बताया कि नकदी की जानकारी के लिए आयकर विभाग को अवगत कराया गया है।

उन्होंने बताया कि आयकर विभाग की टीम इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।

 

No related posts found.