Crime in UP: नोएडा में गोकशी अपराधी के साथ मुठभेड़, पुलिस की गिरफ्त में चार आरोपी

नोएडा में पुलिस ने अट्टा फतेहपुर गांव के पास गोकशी के चार आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 September 2022, 12:56 PM IST
google-preferred

नोएडा:नोएडा में पुलिस ने अट्टा फतेहपुर गांव के पास गोकशी के चार आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।

मुठभेड़ में एक आरोपी घायल हो गया है।

यह भी पढ़ें: पीलीभीत की गैंगरेप पीड़िता दलित किशोरी की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत,

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि दनकौर पुलिस को रविवार रात सूचना मिली कि अट्टा फतेहपुर के पास कुछ लोग गोकशी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर वहां छापा मारा और आरोपियों को घेर लिया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं।

यह भी पढ़ें: गोड्डा में पकड़ी गई ब्राउन शुगर, पुलिस की गिरफ्त में आठ आरोपी

उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और इसी दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लग गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को पीछा करके पकड़ लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से देशी तमंचा, कारतूस, गोकशी में इस्तेमाल होने वाले हथियार तथा गोवंश के अवशेष आदि बरामद किए गए हैं।(भाषा)

No related posts found.