Noida: सड़क हादसे में घायल आठ साल के बच्चे की मौत

दनकौर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में माता-पिता समेत चार परिजनों के साथ घायल हुए आठ वर्षीय बच्चे की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2024, 5:54 PM IST
google-preferred

नोएडा: दनकौर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में माता-पिता समेत चार परिजनों के साथ घायल हुए आठ वर्षीय बच्चे की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

दनकौर के थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि दनकौर निवासी नाजिम ने बुधवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बड़ा भाई सलमान और उनकी पत्नी रूबी अपने तीन बच्चों - शारिक (आठ), सायना (छह) और साबिर (तीन) के साथ दो जनवरी को बिलासपुर से ऑटो रिक्शा से बुलंदशहर जा रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना प्रभारी ने बताया कि चीती गांव के पास एक अज्ञात ऑटो चालक ने उनके ऑटो में टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो सवार परिवार के सभी पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान शारिक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

No related posts found.