Noida: डोगो अर्जेंटीनो ने दबोची आवारा कुत्ते की गर्दन ,छटपटाता रहा स्ट्रीट डॉग, मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में सोमवार को एक पालतू डोगो अर्जेंटीनो ने एक आवारा कुत्ते को बुरी तरह घायल कर दिया, जिसके बाद पालतू कुत्ते के मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 October 2023, 11:11 AM IST
google-preferred

नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में सोमवार को एक पालतू डोगो अर्जेंटीनो ने एक आवारा कुत्ते को बुरी तरह घायल कर दिया, जिसके बाद पालतू कुत्ते के मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस ने  सेक्टर-53 के गिझोर गांव की घटना से संबंधित एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद स्वत: संज्ञान लिया।

वीडियो में कथित तौर पर डोगो अर्जेंटीनो आवारा कुत्ते की गर्दन जकड़े हुए उसे बेरहमी से जमीन पर पटकता दिखता है। इसमें डोगो अर्जेंटीनो का मालिक हस्तक्षेप करने की कोशिश करता दिखता है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (नोएडा) शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा, ‘‘कोई शिकायत नहीं मिली, लेकिन पुलिस ने वीडियो का स्वत: संज्ञान लिया और सेक्टर 24 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।’’

पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 289 (जानवरों के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) के तहत दर्ज की गई है।

डोगो अर्जेंटीनो के मालिक की पहचान गिझोर गांव निवासी नरेंद्र शर्मा के रूप में हुई है। अधिकारी ने बताया कि उसे थाने बुलाया गया है।

Published : 
  • 10 October 2023, 11:11 AM IST

Related News

No related posts found.