नोएडा के CEO लोकेश एम अफसरों पर बरसे, निलंबन समेत सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम ने अधिकारियों को अगले तीन दिनों में सफाई की स्थिति में सुधार नहीं होने पर निलंबन सहित सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नोएडा प्राधिकरण
नोएडा प्राधिकरण


नोएडा: नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम ने शुक्रवार को शहर में साफ-सफाई पर असंतोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को अगले तीन दिनों में स्थिति में सुधार नहीं होने पर निलंबन सहित सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें | Madhya Pradesh: हड़ताल में शामिल वकीलों को काम पर लौटने का निर्देश, उच्च न्यायालय ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

एक अधिकारी ने बताया कि सीईओ का गुस्सा सड़कों, नालियों और फुटपाथों की सफाई में अनियमितताओं के कारण था,वह सेंट्रल वर्ज और कचरा निपटान प्रणाली के रखरखाव से भी नाराज थे।

यह भी पढ़ें | Deoria Murder Case: देवरिया कत्लेआम का काला सच आया सामने, कई बार हुईं विवाद की शिकायतें, टरकाते रहे अफसर, सरकार ने लिया अब ये एक्शन

अधिकारी ने बताया, ‘‘मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा कई बार दिए गए निर्देशों के बावजूद शहर की सफाई व्यवस्था में अपेक्षित सुधार नहीं दिखाई देने पर उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग की कार्य प्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की और चेतावनी देते तीन दिन के अंदर सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश जारी किए।’’










संबंधित समाचार