Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी ने कहा धन के अभाव में नहीं रुकेगा किसी का इलाज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में स्थित दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर परिसर में जनता दर्शन के दौरान करीब 300 लोगों की समस्याओं को सुना और सभी की शिकायतों को सुन अधिकारियों से सख्त कार्रवाई करने को कहा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 January 2023, 4:58 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में स्थित दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर परिसर में जनता दर्शन के दौरान करीब 300 लोगों की समस्याओं को सुना और सभी की शिकायतों को सुन अधिकारियों से सख्त कार्रवाई करने को कहा।

मुख्यमंत्री अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन बुधवार को जनता दर्शन में कहा है कि दिव्यांगजन को सहानुभूति नहीं बल्कि प्रोत्साहन एवं सहयोग की आवश्यकता है।

प्रदेश सरकार दिव्यांगजन को सशक्त बनाकर समाज व विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है। प्रशासन व विभागीय अधिकारी उन्हें जीवनोपयोगी आवश्यक उपकरणए संसाधन तथा प्रमाण पत्रों की उपलब्धता प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराएं। (वार्ता)

Published : 
  • 25 January 2023, 4:58 PM IST

Related News

No related posts found.