

तमाम अटकलों के बीच दोपहर को जैसे ही यूपी सीएम दिल्ली पहुंचे एक बार फिर अफवाहों का दौर प्रारंभ हो गया लेकिन अंदर की सबसे बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट:
नई दिल्ली: यूपी के राजनीतिक हालात को लेकर पिछले एक पखवाड़े से तमाम तरह की खबरें छन-छन कर सामने आ रही थीं। इसी बीच गुरुवार की दोपहर खबर आयी कि योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच रहे हैं और यहां वे पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद राजनीतिक तापमान ने और गर्मी पकड़ी। दोपहर दो बजे के करीब सीएम हिंडन एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे चाणक्यपुरी के यूपी भवन गये। वहां से चार बजे अकबर रोड स्थित गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे और राजनीतिक हालात पर करीब डेढ़ घंटे तक मंथन किया।
सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर: “योगी की कार्यप्रणाली से केंद्रीय नेतृत्व नाराज़ फिर भी नहीं बदले जाएँगे योगी”
लखनऊ आए संघ व पार्टी के प्रमुख नेताओं ने दी निगेटिव रिपोर्ट लेकिन हिंदू पोस्टर ब्वाय की छवि से बची कुर्सी
99 और 1 के मैच में संघ के एक नेता की कृपा
— Manoj Tibrewal Aakash (@Manoj_Tibrewal) June 10, 2021
सीएम शुक्रवार की सुबह 10.45 पर पीएम मोदी से और साढ़े बारह बजे नड्डा से मुलाकात करेंगे।
इस बीच डाइनामाइट न्यूज़ अपने दर्शकों को कंफर्म कर रहा है कि सीएम की कुर्सी को कोई खतरा नहीं है और न ही कोई सीएम के पद पर बदलाव होने जा रहा है।