यूपी की सबसे बड़ी खबर: योगी की कुर्सी को नहीं है कोई खतरा
तमाम अटकलों के बीच दोपहर को जैसे ही यूपी सीएम दिल्ली पहुंचे एक बार फिर अफवाहों का दौर प्रारंभ हो गया लेकिन अंदर की सबसे बड़ी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर है। एक्सक्लूसिव रिपोर्ट:
नई दिल्ली: यूपी के राजनीतिक हालात को लेकर पिछले एक पखवाड़े से तमाम तरह की खबरें छन-छन कर सामने आ रही थीं। इसी बीच गुरुवार की दोपहर खबर आयी कि योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच रहे हैं और यहां वे पीएम नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।
इसके बाद राजनीतिक तापमान ने और गर्मी पकड़ी। दोपहर दो बजे के करीब सीएम हिंडन एयरपोर्ट पर उतरने के बाद सीधे चाणक्यपुरी के यूपी भवन गये। वहां से चार बजे अकबर रोड स्थित गृह मंत्री अमित शाह के आवास पहुंचे और राजनीतिक हालात पर करीब डेढ़ घंटे तक मंथन किया।
यह भी पढ़ें |
PM Narendra Modi ने किया झारखंड के नवनिर्मित विधानसभा भवन का उद्घाटन
सूत्रों के हवाले से बड़ी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर: “योगी की कार्यप्रणाली से केंद्रीय नेतृत्व नाराज़ फिर भी नहीं बदले जाएँगे योगी”
— Manoj Tibrewal Aakash (@Manoj_Tibrewal) June 10, 2021
लखनऊ आए संघ व पार्टी के प्रमुख नेताओं ने दी निगेटिव रिपोर्ट लेकिन हिंदू पोस्टर ब्वाय की छवि से बची कुर्सी
99 और 1 के मैच में संघ के एक नेता की कृपा
सीएम शुक्रवार की सुबह 10.45 पर पीएम मोदी से और साढ़े बारह बजे नड्डा से मुलाकात करेंगे।
यह भी पढ़ें |
पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन, कहा- Article 370 हटने से Jammu Kashmir से विकास की बाधा हुई दूर
इस बीच डाइनामाइट न्यूज़ अपने दर्शकों को कंफर्म कर रहा है कि सीएम की कुर्सी को कोई खतरा नहीं है और न ही कोई सीएम के पद पर बदलाव होने जा रहा है।