महराजगंज: मकान आवंटन दोषी ग्राम पंचायत अधिकारी पर नहीं हो रही है कोई कार्यवाही

डीएन संवाददाता

विकास खंड पनियरा में भूमि आवंटन के मसले पर दोषी ग्राम पंचायत अधिकारी पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है, जबकि इस मामले में शिकायत कर्ता ने डीएम व सीडीओ महराजगंज को भी लिखित शिकायत दी है।



महराजगंज:  विकास खंड पनियरा में मकान आवंटन के मसले पर दोषी ग्राम पंचायत अधिकारी पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई है, जबकि इस मामले में शिकायतकर्ता ने डीएम व सीडीओ महराजगंज को भी लिखित शिकायत दी है। यह मामला पनियरा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अधिकारी से जुड़ा हुआ है। 

इस संदर्भ में महुअवा शुक्ल ग्राम निवासी रमेश यादव ने अपने गांव के ही राममिलन पुत्र बिदेशी के आवास के सम्बन्ध में जिलाधिकारी वीरेंद्र सिंह को एक शिकायती पत्र पिछले साल अक्टूबर में दिया था जिसमे आरोप लगाया गया था कि ग्राम पंचायत अधिकारी ने ऐसे आदमी को पीएम आवास आवंटन किया है जिसको पूर्व में भी आवास दिया जा चुका है।

शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए जिला अधिकारी ने बीडीओ पनियरा को जाँच का आदेश दिया है। बीडीओ पनियरा ने उक्त प्रकरण की जांच देवेंद्र कुमार अग्रहरी सहायक विकास अधिकारी से कराई और जांच में ग्राम पंचायत अधिकारी को दोषी पाया गया। लेकिन लगभग दो महीने बीत जाने के बावजूद आज तक ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है।

इस मामले में फिर तहसील समाधान दिवस में दिनांक 5-12-2017 को कार्यवाही के लिए रमेश यादव ने फिर गुहार लगाई। लेकिन यहाँ भी कुछ नहीं हुआ। जिसके बाद रमेश यादव ने जिलाधिकारी से दिनांक 14-12-2017,को एक बार फिर ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया लेकिन जिले के सभी आला अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर सके हैं। 

क्या कहते हैं अधिकारी
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत अधिकारी रमाकांत प्रसाद के बचाव मे आला अधिकारिओं की मिलीभगत नजर आ रही है। इस संबंध में पनियरा बीडीओ से जब बात की गयी तो उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट जिले पर भेज दी गयी है जल्द कार्यवाही की जायेगी।










संबंधित समाचार