एनआईटीके ने तीन उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किए

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कर्नाटक (एनआईटीके), सुरथकल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के कार्यान्वयन के अनुरूप तीन उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) स्थापित किए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मंगलुरु: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान कर्नाटक (एनआईटीके), सुरथकल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी-2020) के कार्यान्वयन के अनुरूप तीन उत्कृष्टता केंद्र (सीओई) स्थापित किए हैं।

इनमें सतत ऊर्जा इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसईई), महिला कल्याण एवं सामाजिक अधिकारिता केंद्र (सीडब्ल्यूडब्ल्यूएसई) और जनसंपर्क, सूचना एवं मीडिया विनिमय केंद्र (सी-प्राइम) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें | Bengaluru: आईफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में कर्मचारियों ने की तोड़फोड़, इस वजह से है कर्मचारियों में आक्रोश

एनआईटीके की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन केंद्रों की स्थापना छात्रों को व्यापक कौशल हासिल करने में सक्षम बनाने के उद्देश्य से की गई है।

विज्ञप्ति के अनुसार संस्थान का इरादा छात्रों को नवीनतम अनुसंधान और प्रौद्योगिकी तक पहुंच सुगम करने का है, जिससे वे अपने संबंधित व्यवसायों में आगे रह सकें।

यह भी पढ़ें | Crime News: पिता पर नाबालिग बेटी के यौन शोषण का आरोप, हाई कोर्ट ने दिये जांच के आदेश










संबंधित समाचार