नितिन गडकरी: राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में सबसे ज्यादा ‘ब्लैक स्पॉट’ तमिलनाडु में

सरकार ने देशभर में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में 5,803 ‘ब्लैक स्पॉट’ (खतरनाक जगहों) की पहचान की है, जिनमें तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक की हिस्सेदारी सर्वाधिक है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 December 2023, 5:50 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  सरकार ने देशभर में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में 5,803 ‘ब्लैक स्पॉट’ (खतरनाक जगहों) की पहचान की है, जिनमें तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक की हिस्सेदारी सर्वाधिक है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि राज्यों से प्राप्त 2018 से 2020 तक के आंकड़ों के आधार पर इन ‘ब्लैक स्पॉट’ पर दुर्घटनाओं/मृत्यु का राज्य/केंद्र शासित प्रदेश का विवरण प्राप्त हुआ है।

राष्ट्रीय राजमार्ग का लगभग 500 मीटर का वह हिस्सा जहां तीन वर्षों के दौरान कम से कम पांच सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं और जिसके परिणामस्वरूप 10 मौतें हुई हैं, उन्हें दुर्घटना की दृष्टि से ‘ब्लैक स्पॉट’ के रूप में नामित किया गया है।

गडकरी ने बताया कि पूरे देश में तमिलनाडु में सबसे अधिक 748 ‘ब्लैक स्पॉट’ हैं, इसके बाद पश्चिम बंगाल (701) और तेलंगाना (485) का स्थान है।

एक अन्य प्रश्न के लिखित उत्तर में गडकरी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने हाल ही में 14 एनएच पर 26 परियोजनाओं में 39 सुरंगों की समीक्षा की है, जिनमें 17 सुरंग परियोजनाओं की समीक्षा पूरी हो चुकी है और पांच की समीक्षा दिसंबर के अंत तक पूरी होने वाली है।

उन्होंने कहा कि चार सुरंग परियोजनाओं का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है।

 

No related posts found.