UP Police: कानपुर में हिरासत में युवक की मौत के मामले में नौ पुलिसकर्मी निलंबित

उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले के शिवली क्षेत्र में लूट की वारदात के मामले में हिरासत में लिये गये युवक की मौत के सिलसिले में नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 December 2022, 2:40 PM IST
google-preferred

कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात जिले के शिवली क्षेत्र में लूट की वारदात के मामले में हिरासत में लिये गये युवक की मौत के सिलसिले में नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि पिछली छह दिसंबर को एक व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात के शक में पुलिस ने लालपुर सरैया निवासी बलवंत सिंह (27) को रनिया से हिरासत में लिया था।

पूछताछ के लिए उसे रनिया थाना में बिठाया हुआ था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान बलवंत के सीने में दर्द हुआ तो पुलिस सोमवार रात तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां इलाज के दौरान बलवंत की मौत हो गई।(वार्ता)

No related posts found.