पंजाब के गुरुद्वारा में ‘बेअदबी’ की कोशिश पर निहंग ने एक व्यक्ति की हत्या की

एक निहंग ने मंगलवार तड़के यहां एक गुरुद्वारा परिसर में कथित तौर पर एक युवक की हत्या कर दी और बाद में दावा किया कि अज्ञात पीड़ित परिसर में ‘बेअदबी’ का काम करने आया था। पुलिस ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 January 2024, 1:11 PM IST
google-preferred

फगवाड़ा:  एक निहंग ने मंगलवार तड़के यहां एक गुरुद्वारा परिसर में कथित तौर पर एक युवक की हत्या कर दी और बाद में दावा किया कि अज्ञात पीड़ित परिसर में ‘बेअदबी’ का काम करने आया था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक निहंग पर जहां भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है, वहीं पुलिस ने मारे गए व्यक्ति के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) लगाई गई है।

पुलिस ने कहा कि गुरुद्वारे में किसी तरह की बेअदबी का अब तक कोई सबूत नहीं मिला है।

गिरफ्तार निहंग की पहचान रमनदीप सिंह के रूप में की गई है। उसने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने हत्या की जिम्मेदारी ली और यह भी दावा किया कि उसने आत्मरक्षा में कार्रवाई की। सिंह द्वारा अपलोड किए गए एक अन्य वीडियो में पीड़ित को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उसे किसी ने “गलत काम” में शामिल होने के लिए भेजा था।

निहंग सिख संप्रदाय के “योद्धा” सदस्य होते हैं और आमतौर पर नीले वस्त्र पहनते हैं तथा पारंपरिक हथियार रखते हैं। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की धारदार हथियार से हत्या की गई है।

घटना की खबर मिलने के बाद, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरिंदर सिंह ढिल्लों सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी यहां ऐतिहासिक गुरुद्वारा छेविन पातशाही चौरा खूह पहुंचे।

पुलिस ने कहा कि पीड़ित की उम्र 20 से 30 साल के बीच थी और उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

ढिल्लों ने संवाददाताओं से कहा कि निहंग के खिलाफ लगाई गई भादंवि की धारा 304 को आगे की जांच के बाद धारा 302 (हत्या) में बदला जा सकता है।

पुलिस ने बताया कि गुरुद्वारा प्रबंधक नरिंदर सिंह की शिकायत पर पीड़ित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

शिकायत में कहा गया है कि अज्ञात व्यक्ति सोमवार रात करीब 10 बजे गुरुद्वारे में दाखिल हुआ और देर रात करीब दो बजे उसे शौचालय में छिपा हुआ पाया गया।

जब गुरुद्वारे में रहने वाले निहंग ने उस व्यक्ति को रोका, तो उसने कथित तौर पर कहा कि उसे ‘बेअदबी’ करने के लिए किसी ने पैसे दिए थे। बेअदबी की कोशिश को “नाकाम” कर दिया गया।

एडीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) ढिल्लों ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि गुरुद्वारे में बेअदबी की कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मामले की जांच करेगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस को पीड़ित का मोबाइल फोन नंबर मिल गया है और जल्द ही उसकी पहचान कर ली जाएगी।

 

Published : 
  • 17 January 2024, 1:11 PM IST

Related News

No related posts found.