फर्जी मैट्रिमोनियल वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का सरगना नाइजीरियन नागरिक गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

पुलिस ने वैवाहिक वेबसाइट के जरिए महिलाओं को ठगने वाले गिरोह के सरगना एक नाइजीरियाई व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

फर्जी मैट्रिमोनियल वेबसाइट बनाकर ठगी
फर्जी मैट्रिमोनियल वेबसाइट बनाकर ठगी


गुरुग्राम: पुलिस ने वैवाहिक वेबसाइट के जरिए महिलाओं को ठगने वाले गिरोह के सरगना एक नाइजीरियाई व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली में मंगलवार को तीन सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद इस गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था।

पुलिस ने आरोपियों के पास से 25 मोबाइल फोन, 65 डेबिट कार्ड, 34 चेकबुक, 12 पासबुक और कुछ नकदी भी बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के रहने वाले अमन कुमार, राहुल सिंह और संतोष कुमार को मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के मंडावली इलाके से गिरफ्तार किया गया था, जबकि नाइजीरियाई व्यक्ति चिबूके को बुधवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने कहा कि चिबूके को आठ साल पहले मुंबई में रहते हुए निर्वासित कर दिया गया था, लेकिन वह सेनेगल का पासपोर्ट लेकर लौटा और अपराध करने लगा।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बताया कि वे वैवाहिक वेबसाइट और सोशल मीडिया पर महिलाओं से दोस्ती करके उन्हें उपहार भेजने की बात कहते थे और फिर कर और सीमा शुल्क अदा करने का बहाना करके उनसे पैसे मांगते थे और पैसे प्राप्त करने के लिए सिंह के बैंक खाते का इस्तेमाल किया जाता था जबकि अमन कुमार नकदी निकालता था।

सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर) प्रियांशु दीवान ने कहा कि इसके बाद संतोष कुमार पैसे चिबूके को भेज देता था।

उन्होंने कहा, 'हम चिबूके को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रहे हैं।'










संबंधित समाचार