कश्मीर में हुए आतंकी हमले की देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी एनआईए ने शुरू की जांच, कई अहम सबूत लगे हाथ

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद NIA की टीम ने वहां पहुंचकर फिर से जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसी के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं। देखिए डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 February 2019, 2:56 PM IST

श्रीनगर: पुलवामा में हुए आतंकी हमले से देश में गम का माहौल है। शहीद हुए जवानों का शव उनके पैतृक गांव पहुंचा दिया गया है। सभी लोग नम आंखों से वीर जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जानिए आतंकी हमले के बाद शवों के शिनाख्त की दर्दनाक कहानी

वहीं NIA की टीम हमले की जगह पर फिर से पहुंचकर घटने की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए वो हर संभव जांच कर रही है और इस दौरान NIA की टीम ने आतंकी हमले की साजिश रचने के संदेह में इन युवकों को पुलवामा और अवंतीपुरा से हिरासत में ले लिया है। 

यह भी पढ़ें: महराजगंज: त्रिमुहानी घाट पर होगा शहीद पंकज त्रिपाठी का अंतिम संस्कार.. शव यात्रा में उमड़ी हजारों की भीड़, हर किसी के आंख से निकले आंसू

14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मुहम्मद ने ली है। जैश के आतंकी ने विस्फोटक से लदे वाहन को सीआरपीएफ की बस से टकरा दिया था, इस भीषण हमले में सेना के 40 जवान शहीद हो गए हैं।  
 

Published : 
  • 16 February 2019, 2:56 PM IST