महराजगंज: संदिग्ध परिस्थितियों में छत की कुंडी से लटकती मिली नवविवाहिता की लाश, मौत को लेकर लग रहे कई कयास

कोल्हुई थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की लाश छत की कुंडी से लटकती मिली। नवविवाहिता का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 8 July 2022, 12:52 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के राजपुर के टोला कोमरवा में एक नवविवाहिता की लाश उसके कमरे में छत की कुंडी से लटकती मिली है। नवविवाहिता का शव मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौत को लेकर कई कयास लगाये जा रहे हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार संजय और उमा की शादी इसी वर्ष अप्रैल माह में थानाक्षेत्र के ही परासखांड में हुई थी। अभी कुछ दिन पहले संजय रोजी-रोट कमाने बाहर चला गया था। घर पर उसकी पत्नी और सास-ससुर रहते हैं।

बताया जाता है कि सुबह जब उमा का कमरा देर तक नहीं खुला तो सास-ससुर ने उसे जगाने की कोशिश की। दरवाजा अंदर से बंद था। एक छोटे बच्चे ने जब कमरे के अंदर झांककर देखा तो विवाहिता उमा छत के कुंडी से लटकी दिखी। उसने शोर मचा कर सबको बताया। सास ससुर के अलावा अगल बगल और गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे। 

इस मामले की सूचना पुलिस और मायके वालों को भी दी गई। पुलिस और नायाब तहसीलदार रवि कुमार यादव के पहुंचने के बाद शव का पंचनामा बना कर कब्जे में ले लिया गया। कोल्हुई थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में जांच और पूछताछ की जा रही

Published : 

No related posts found.