Maruti Suzuki: मारूति सुजुकी सोनीपत के आईएमटी खरखोदा में करेगी 11 हजार करोड़ का निवेश, लगायेगी नया सयंत्र

डीएन ब्यूरो

मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने हरियाण के सोनीपत जिले में स्थित आईएमटी खरखोदा में 11 हजार करोड़ रुपये के निवेश से विनिर्माण संयंत्र लगाने की घोषणा की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मारुति सुजुकी सोनीपत में लगायेगी नया प्लांट (फाइल फोटो)
मारुति सुजुकी सोनीपत में लगायेगी नया प्लांट (फाइल फोटो)


नयी दिल्ली:  यात्री वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने हरियाण के सोनीपत जिले में स्थित आईएमटी खरखोदा में 11 हजार करोड़ रुपये के निवेश से विनिर्माण संयंत्र लगाने की घोषणा की है, जहां वर्ष 2025 तक उत्पादन शुरू होने का अनुमान है।कंपनी ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि प्रस्तावित क्षमता विस्तार के लिए हरियाणा सरकार के साथ वार्ता चल रही थी

जिसको अंतिम रूप दिया जा गया है। इसके तहत हरियाणा राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के साथ आईएमटी खरखोदा में 800 एकड़ भूमि आवंटन की प्रक्रिया आज पूरी कर ली गयी।उसने कहा कि वहां 11 हजार करोड़ रुपये के निवेश से ढाई लाख वाहन निर्माण क्षमता का संयंत्र लगाया जायेगा।

इस संयंत्र में वर्ष 2025 में उत्पादन शुरू होने की संभावना है जो प्रशासनिक मंजूरियों पर निर्भर करता है। कंपनी खरखोदा में पहले चरण में 11 हजार करोड़ रुपये के निवेश से पहले संयंत्र का निर्माण करेगी और भविष्य में क्षमता विस्तार के लिए भी भूमि रखेगी। (वार्ता)










संबंधित समाचार