New Zealand PM Cancels Marriage: न्यूजीलैंड की पीएम अर्डर्न ने कैंसिल की अपनी शादी, जानिए इसके पीछे की वजह

डीएन ब्यूरो

न्यूजीलैंड से एक बड़ी खबर आई है, वहां की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने अपनी शादी कैंसिल कर दी है। जानिए इसके पीछे की वजह डाइनामाइट न्यूज़ पर

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (फाइल फोटो)
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने रविवार को एक बड़ी घोषणा की।  उन्होंने बताया कि देश में बढ़ रहे ओमाइक्रोन मामलों बीच वो अपनी शादी कैंसिल कर रही है। उन्होंने ये फैसला महामारी को रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से लिया है। 

जानकारी के अनुसार, पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मेरी शादी कैंसिल हो गई है, मैं न्यूजीलैंड के कई लोगों से जुड़ी हुई हूं, जिन्हें महामारी की वजह से काफी कुछ सेहना पड़ा है। बता दें कि 40 साल की जेसिंडा अर्डर्न अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और टीवी होस्‍ट क्लार्क गेफोर्ड से शादी करने जा रही थी। उन्होंने साल 2019 में गेफोर्ड के साथ सगाई की थी। 

मालूम हो कि, साल 2017 में जैसिंडा अर्डर्न न्यूजीलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनीं थी। अक्टूबर 2021 में उन्होंने बड़ी जीत के साथ फिर से न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली थी। 










संबंधित समाचार