

सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु में नये कुलपति की नियुक्ति हो गई है। नये कुलपति की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए होगी। पढिये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु को नया कुलपति मिल गया है। प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु के नये कुलपति नियुक्त किये गये हैं। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
नये कुलपति के रूप में प्रो. हरि बहादुर श्रीवास्तव की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 3 वर्ष की अवधि के लिए होगी।
इससे पहले प्रो. श्रीवास्तव भूविज्ञान विभाग, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कार्यरत थे।