IIT मुंबई के छात्र की मौत के मामले में सामने आया नया अपडेट, जानिए पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मुंबई के छात्र दर्शन सोलंकी की मौत की जांच कर रहे मुंबई पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक पत्र बरामद किया है, जिसमें उसके छात्रावास के साथी का नाम है।

आईआईटी मुंबई (फ़ाइल)
आईआईटी मुंबई (फ़ाइल)


मुंबई: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मुंबई के छात्र दर्शन सोलंकी की मौत की जांच कर रहे मुंबई पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने एक पत्र बरामद किया है, जिसमें उसके छात्रावास के साथी का नाम है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि कागज के टुकड़े पर लिखा कथित सुसाइड नोट कुछ दिन पहले सोलंकी के छात्रावास के कमरे से बरामद किया गया।

गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले सोलंकी ने 12 फरवरी को छात्रावास की सातवीं मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।

अधिकारी ने कहा कि पत्र में नामित इंजीनियरिंग के छात्र द्वारा किए गए उत्पीड़न का जिक्र है।

अधिकारी ने पत्र के हवाले से बताया कि यह छात्र छात्रावास के उसी तल पर रहता है और उसने विवाद के बाद सोलंकी को कथित तौर पर धमकी दी थी।

उन्होंने कहा कि आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

सोलंकी के माता-पिता और कुछ छात्र संगठनों ने सोलंकी की मौत का कारण जातिगत भेदभाव बताया था।

महाराष्ट्र सरकार ने मामले की जांच के लिए संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) लक्ष्मी गौतम की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन किया था।










संबंधित समाचार