अमृता फडणवीस रिश्वत मामले में आया नया मोड़, पुलिस ने सट्टेबाज के खिलाफ की ये कार्रवाई

डीएन ब्यूरो

मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को ब्लैकमेल करने और उन्हें रिश्वत देने की कोशिश करने के आरोप में अनिक्षा जयसिंघानी की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद उसके पिता एवं संदिग्ध सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को सोमवार को गुजरात से पकड़ लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस ने सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को पकड़ा
पुलिस ने सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को पकड़ा


मुंबई:  मुंबई पुलिस ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को ब्लैकमेल करने और उन्हें रिश्वत देने की कोशिश करने के आरोप में अनिक्षा जयसिंघानी की गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद उसके पिता एवं संदिग्ध सट्टेबाज अनिल जयसिंघानी को सोमवार को गुजरात से पकड़ लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अपराध शाखा के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि अनिल जयसिंघानी को गुजरात से पकड़ा गया। अधिकारी ने इस संबंध में और कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया।

अनिल के खिलाफ 14 से 15 मामले लंबित हैं।

अमृता फडणवीस की शिकायत के बाद पुलिस ने 16 मार्च को डिजाइनर अनिक्षा जयसिंघानी को गिरफ्तार किया था। अमृता ने एक आपराधिक मामले में हस्तेक्षप के लिए पैसे की पेशकश करने और उन्हें धमकाने के आरोप में डिजाइनर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।










संबंधित समाचार