Site icon Hindi Dynamite News

Niti Aayog: राजीव कुमार ने क्यों नीति आयोग के वाइस चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा? चर्चाओं का बाजार गर्म

अर्थशास्त्री राजीव कुमार नीति आयोग के वाइस चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया है। राजीव कुमार नीति आयोग के दूसरे उपाध्यक्ष थे। उनके इस्तीफे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Niti Aayog: राजीव कुमार ने क्यों नीति आयोग के वाइस चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा? चर्चाओं का बाजार गर्म

नई दिल्ली: नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कल शुक्रवार शाम को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजीव कुमार नीति आयोग के दूसरे उपाध्यक्ष थे। नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने भी इसी तरह एकाएक नीति आयोग से इस्तीफा दिया था। अरविंद पनगढ़िया की तर्ज पर ही राजीव कुमार के इस्तीफे से चर्चाओं का बाजार गर्म है। बता दें कि नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं।

राजीव कुमार के इस्तीफे के बाद उनके स्थान पर जाने-माने अर्थशास्त्री सुमन के. बेरी को नीति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वे 1 मई से अपना पद संभालेंगे।

गौरतलब है कि वर्ष 2014 में पहली बार सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने योजना आयोग का नाम बदलकर नीति आयोग किया था। तब अरविंद पनगढ़िया इसके पहले उपाध्यक्ष नियुक्त किये गये थे। अरविंद पनगढ़िया ने भी अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले इस पद से इस्तीफा दे दिया था, जो सुर्खियों में बना रहा।

नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री होते हैं। इस नाते पीएम मोदी के नीति आयोग का सर्वेसर्वा कहा जा सकता है। नीति आयोग ने उपाध्यक्ष का पद टॉप-2 है। आयोग की लगभग सभी गतिविधियों समेत नीतियो को बनाने व उनके संचालन में उपाध्यक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। 

राजीव कुमार ने उपाध्यक्ष के तौर पर कृषि, एसेट मॉनेटाइजेशन, विनिवेश और इलेक्ट्रिक वाहनों पर फोकस रखते हुए नीति आयोग के नीति निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाई। उनका कार्यकाल 30 अप्रैल को समाप्त होना था लेकिन कार्यकाल समाप्त होने से चंद दिन पहले ही उनका इस पद से इस्तीफा देना चर्चा का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version