Sushant Singh Rajput: सुप्रीम कोर्ट से मुंबई पुलिस को झटका, पटना में दर्ज FIR सही, CBI करेगी सुशांत केस की जांच
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने बिहार में दर्ज एफआईआर को सही माना है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट..

नई दिल्ली: बॉलीविड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। शीर्ष अदालत ने बिहार के राजीव नगर पुलिस थाने में सुशांत सिंह के पिता के के सिंह द्वारा दर्ज एफआईआर और बिहार सरकार की सीबीआई मांग को वैध माना है।
सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद इस केस की जांच का अधिकार सीबीआई को दे दिया है। अब इस केस की जांच सीबीआई करेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई में कहा कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में जांच नहीं, बल्कि केवल पूछताछ की थी। इस टिप्पणी के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई पुलिस को कहा कि वह इस मामले में अब तक जुटाये गये सभी दस्तावेजों को सीबीआई को दे, ताकि सीबीआई जांच को आगे बढ़ा सके।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सुशांत के पिता ने भी खुशी जताते हुए कहा शीर्ष अदालत का यह निर्णय हमारे परिवार और सुशांत के दुनिया भर के चाहने वालों के लिये बेहद अहम है। सुप्रीम कोर्ट ने हमारे सभी प्वॉइंस को स्वीकार किया है।
It is a very important day for #SushantSinghRajput's family and his fans all over the world. Supreme Court accepted all our points, it also held that what Maharashtra Police was doing was in a limited scope: Vikas Singh, lawyer of Sushant Singh Rajput's father pic.twitter.com/hzYpcKZBJG
— ANI (@ANI) August 19, 2020
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने सुशांत केस की जांच सीबीआई को सौंपे जाने पर खुशी जताई है। उन्होंने मुंबई पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाये। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हो गया कि बिहार पुलिस ने कुछ भी गलत नहीं किया। ये अन्याय के खिलाफ जीत है। हमें विश्वास है कि सुशांत को न्याय मिलेगा।