बुकर पुरस्कार से सम्मानि गीतांजलि श्री को ‘स्त्री दर्पण’ का विशेषांक भेंट
अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से सम्मानित लेखिका गीतांजलि श्री पर निकला गया विशेषांक रविवार को उन्हें भेंट किया गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
नईदिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार से सम्मानित लेखिका गीतांजलि श्री पर निकाला गया विशेषांक रविवार को उन्हें भेंट किया गया।
यह भी पढ़ें |
Geetanjali Shree Booker Prize: जानिये ‘बुकर’ पुरस्कार से सम्मानित गीतांजलि श्री का यूपी से ये खास रिश्ता
आजादी की लड़ाई में ऐतिहासिक भूमिका निभाने वाली ‘स्त्री दर्पण’ पत्रिका का प्रवेशांक प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित समारोह में गीतांजलि श्री को भेंट किया गया।
यह भी पढ़ें |
दिल्ली हवाईअड्डे पर 1.67 करोड़ रुपये के सोने की तस्करी के आरोप में तीन गिरफ्तार : सीमा शुल्क विभाग
यह पत्रिका 1909 में इलाहाबाद से निकली थी लेकिन 1929 में बंद हो गई और 93 साल के बाद यह पत्रिका दोबारा निकली है । इसकी संपादक नेहरू खानदान की पद्मभूषण से सम्मानित रामेश्वरी देवी थी जिनका निधन 1966 में हो गया था। अब इस पत्रिका को फिर से शुरू किया गया है। (वार्ता)