Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष दलों की बैठक पर जानिये बड़ा अपडेट, शिवसेना के शामिल न होने की संभावना
महाराष्ट्र सरकार में संकट से जूझ रही शिवसेना के नेता राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार का नाम तय करने के मकसद से मंगलवार को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में संभवत: शामिल नहीं होंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार में संकट से जूझ रही शिवसेना के नेता राष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त उम्मीदवार का नाम तय करने के मकसद से मंगलवार को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में संभवत: शामिल नहीं होंगे।
पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय राउत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने वाले थे, लेकिन उन्होंने अपनी दिल्ली यात्रा रद्द कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Politics: शिवसेना नाम और निशान को लेकर उद्धव ठाकरे ने सहयोगियों संग की बैठक, बनी ये रणनीति
शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे सहित पार्टी के 10 विधायकों के साथ संपर्क नहीं हो पाने के बाद महाराष्ट्र सरकार संकट में आ गई है।
ऐसी सूचना है कि पार्टी द्वारा दरकिनार किए जाने से परेशान शिंदे गुजरात के सूरत में हैं। (भाषा)
यह भी पढ़ें |
Maharashtra Political Crisis: महराष्ट्र में सियासी संकट जारी, शिवसेना के तीन और MLA गुवाहाटी पहुंचे, शिंदे खेमे में हुए शामिल