संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर भाजपा बोली- पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्यों का तेज विकास हुआ
संसद में मानसून सत्र का तीसरा दिन आज मोदी सरकार के लिये काफी अहम माना जा रहा है। मोदी सरकार पहली बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है। इस प्रस्ताव के नतीजे 2019 के चुनावों के लिये काफी कुछ संदेश दे जाएंगे। पूरी खबर..
नई दिल्ली: संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन आज लोकसभा में मोदी सरकार पहले अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है। लोकसभा में आज पूरे दिन इस प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी। संसद में प्रश्न काल तक नहीं होगा। चर्चा के अंत में अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में वोटिंग कराई जाएगी।
अविश्वास प्रस्ताव के लिये टीडीपी, कांग्रेस, भाजपा, टीएमसी समेत लगभग सभी दलों ने अपने-अपने सांसदों के व्हिप जारी कर सदन में मौजूद रहने के लिए कहा है।
अविश्वास प्रस्ताव पर जाने हर ताजा अपडेट
जुमलों से देश का किसान और दलित पीड़ित है: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने अंग्रेजी से की भाषण की शुरूआत
कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी का भाषण शुरू
*राजेश सिंह का भाषण खत्म
पीएम मोदी के नेतृत्व में राज्यों का तेज विकास हुआ: भाजपा
मध्य प्रदेश एक बीमारू राज्य था, जिसे भाजपा ने आज अव्वल बना दिया है: भाजपा सांसद राजेश सिंह
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha LIVE: लोक सभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे हैं राहुल गांधी, जानिये मुख्य बातें
कर्नाटक में कांग्रेस के साथ देकर कुमारस्वामी आंसू बहा रहे हैं और अब इस प्रस्ताव का साथ देकर भी कई दलों को रोना पड़ेगा: भाजपा
कांग्रेस ने 70 साल में गरीबी हटाओ के नारे दिये लेकिन देश की गरीब जनता को मुख्यधारा से हटना पड़ा: राजेश सिंह
कांग्रेस ने घोटालों की सरकार दी, जिससे भारत का सिर दुनिया के सामने झुका: राजेश सिंह
इस अविश्वास प्रस्ताव का कोई मतलब नहीं है, यह बिना कारण के लाया गया, सरकार अच्छा काम कर रही है: राजेश सिंह
अविश्वास प्रस्ताव पर भाजपा की तरफ से राजेश सिंह का पहला भाषण
भाजपा के मध्य प्रदेश से सांसद और भाजपा प्रवक्ता राजेश सिंह अविश्वास प्रस्ताव पर बोलने के लिये उठे खड़े, लोक सभा अध्यक्ष ने दी मंजूरी
*टीडीपी के सांसद जैदेव गल्ला ने मोदी सरकार पर लगाये कई आरोप, लगभग आधे घंटे के बाग गल्ला का भाषण खत्म
सिर्फ मूर्तियों पर खर्चा कर रही है मोदी सरकार: जैदेव गल्ला, टीडीपी
पीएम मोदी के न खाऊंगा, न खाने दूंगा के नारे का क्या हुआ: टीडीपी
विकास की दौड़ में पिछड़ गया है आंघ्र प्रदेश, राज्य को आज भी विशेष पैकेज का इंतजार है: जैदेव गल्ला
आंध्र प्रदेश के लोग ठगे गए हैं, प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के लोगों के साथ धोखा किया: जैदेव गल्ला, टीडीपी
वादा करने के बाद भी सरकार ने अलग राज्य के लिये किये गये वादे पूरे नहीं किये: जैदेव गल्ला, टीडीपी
टीडीपी सांसद जटदेव गल्ला ने सबसे पहले प्रस्ताव पर बहस शुरू की, कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश
बीजेडी के सांसदों ने लोकसभा से किया वॉकआउट
संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले बोले कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे- 130 करोड़ भारतीयों के मुद्दे और इस सरकार की कमियों को उजागर करने के लिए हर पार्टी को बोलने के लिए 30 मिनट मिलने चाहिए थे
अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के समय सदन में गैर हाजिर रहेंगे शिव सेना के सदस्य
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग का समय शाम 6 बजे तय किया गया है।